IPL 2021 schedule: CSK Full fixtures table, timings, venues, Chennai Super Kings | वनइंडिया हिंदी

2021-03-07 21



Mahendra Singh Dhoni's Chennai Super Kings opening its IPL 2021 campaign against Mumbai Indians on April 10. CSK had a lacklustre season in 2020 finishing 7th with 12 points. Questions were raised about the team's combination and squad strength and the side dealt with COVID-19 cases and the absence of Suresh Raina during its campaign.complete list of fixtures, venues and match timings for the M.S. Dhoni-led Chennai Super Kings.

भारतीय क्रिेकट कंट्रोल बोर्ड ने आइपीएल 2021 की तारीखों का एलान कर दिया है। आइपीएल के 14 वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी जबकि इसका समापन यानी फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। आइपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की रविवार को हुई बैठक में इस सीजन की तारीखों का एलान किया गया, साथ ही इस बार कुल छह वेन्यू पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। आईये जानते चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैचों के पूरे शेड्यूल की पूरी जानकारी।


#IPL2021 #CSKfullfictures #MatchTimings